शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए A2Z हिंदी में (Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

 Share Market समंदर है इसके अंदर से आप जितना चाहे उतना पैसा निकाल सकते हो। लेकिन इसके अंदर जितना बड़ा इश्क है उतना ही बड़ा रिस्क है।

 

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से शेयर मार्केट (Stock Market) Share Market Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप शेयर मार्केट के बारे में जान सके और अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके शेयर मार्केट (Stock Market) के जरिए पैसे कमा सके

 

शेयर मार्केट क्या है?

शेयर का मतलब हिस्सा होता है यानी किसी चीज में पार्टनरशिप लेना और Share Market का मतलब पार्टनर बनकर खरीदना और बेचना को शेयर मार्केटिंग कहते हैं

बहुत सारी ऐसी कंपनियां होती है जिसमें हम उनके पार्टनर बन सकते हैं पार्टनर बनने के लिए हमें उस कंपनी के शेयर खरीदने होंगे जितने शेयर हम खरीदेंगे उतना ही हमारा उस कंपनी में हिस्सा होगा फिर हम शेयर महंगे होने पर बेच सकते हैं जिससे हमें प्रॉफिट होगा

शेयर कैसे खरीदें और बेचे (Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने या बेचने या उसे रखने के लिए एक डीमेट अकाउंट (Demat Account) की आवश्यकता होती है जिसे share broker के माध्यम से खोल सकते हैं

Best Demat Account (share broker)

  1. Zerodha.
  2. Upstox.
  3. Groww.
  4. Angel One.
  5. 5Paisa.

 

Demat Account Required

डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आपको निम्न दस्तावेज आवश्यक है

  • 18 साल से ऊपर आयु सीमा
  • मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

Leave a Comment