Top 7 Tips से YouTube Shorts Video Viral करें 2023 का तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 YouTube Shorts Video Viral: हम आपको YouTube Shorts वीडियो Viral करने का बहुत ही आसान और मजेदार तरीका बताएंगे जिससे आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को वायरल कर सकते हैं

वर्तमान समय में Shorts वीडियो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होती जा रही है अगर कोई व्यक्ति एक बार Shorts वीडियो देखने लग जाता है तो वह व्यक्ति कई घंटों तक शॉर्ट्स वीडियो को देखता रहता है क्योंकि Shorts वीडियो में लंबे वीडियो के बजाय अलग ही मजा आता है

YouTube खुद चाहता है कि लोग हमारे प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताए। इसलिए यूट्यूब खुद हम Creators की वीडियो को लोगों तक पहुंचाता है। लेकिन, यूट्यूब Shorts Video को कैसे पहुंचाता है हम इसी लेख में जानेंगे। जिससे आपको भी Youtube shorts video viral kaise kare की जानकारी मिलेगी

How to Viral Youtube Shorts Video (यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल कैसे करें)

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Youtube shorts video viral kaise kare तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे हैं आपको इस लेख में ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जिससे आप अपने यूट्यूब शार्ट वीडियो में आसानी से अच्छे View पा सकते हैं तो आप हमारे बताए गए तरीकों को फॉलो करें

1. New Channel Create

सबसे पहले आपको अपना एक नया चैनल बनाना होगा अगर आपके पास पहले से YouTube Channel मौजूद है तो आप उस चैनल को भूल जाओ। क्योंकि YouTube नए चैनल की वीडियो को नए लोगों तक पहुंचा था है

2. Choose a Category

अब आपको इस New Channel पर एक ही प्रकार की वीडियो upload करनी होगी अगर आप Fact से संबंधित वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको सभी वीडियो Fact upload करनी होगी या फिर आप Short News से संबंधित वीडियो अपलोड करते हैं तो सभी वीडियो Short News की अपलोड करनी होगी

ध्यान दें अगर आप अलग-अलग प्रकार की वीडियो एक ही चैनल पर अपलोड करते हैं तो आपके चैनल पर भी अलग-अलग प्रकार के subscribes हो जाएंगे। फिर जब आप वीडियो अपलोड करोगे तो YouTube आपकी वीडियो को सभी subscribes तक पहुंचाया

लेकिन इस वीडियो पर सिर्फ इसी कैटेगरी के subscribes वीडियो पर क्लिक करेंगे। जिससे आपके वीडियो की CTR डाउन हो जाएगी। CTR के डाउन होने की वजह से आपके चैनल पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ेगा

3. Video Upload Time

यहां भी बहुत ही जरूरी है की YouTube Shorts Video Viral करने के लिए किस समय पर वीडियो upload करें ताकि वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके। इसलिए आप सुबह के समय 8:00 से 9:00 बजे के बीच में और शाम के समय 5:00 से 8:00 के  बीच में वीडियो अपलोड करें।

4. Shorts Video Length

शुरू में आपके वीडियो की लंबाई कितनी होनी चाहिए यह बहुत जरूरी है क्योंकि आपका YouTube Channel  बिल्कुल नया है तो लोगों का भरोसा भी आपकी वीडियो और चैनल पर कम है इसलिए viewr आपकी वीडियो पर कम समय तक रह सकता है जिससे आपकी यूट्यूब शॉट्स वीडियो वायरल होने के चांस कम होंगे

इसलिए आप शुरू में (2 से 3 महीने) अपने वीडियो की लंबाई सिर्फ 5 सेकंड से 15 सेकंड के मध्य में रखें। अगर viewr आपकी वीडियो को 40 प्रतिशत तक भी देख ले तो आपकी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ सकते हैं

5. Shorts Video Voice

आपके वीडियो की आवाज बिल्कुल साफ और तेज होनी चाहिए जिससे वीडियो देखने वाले को मजा आए ताकि मैं अपनी वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताए।

6. Animation add

अपने वीडियो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए वीडियो में animation जरूर जोड़ें। इससे viewr का ध्यान वीडियो के तरफ खींचा रहता है

एनिमेशन का मतलब यह है कि आप अपनी वीडियो में वीडियो की लंबाई के हिसाब से 5 से 7 इमेज का इस्तेमाल करें और इन इमेजो में Effect जरूर जोड़ें

7. Best Title YouTube Shorts Video Viral

वीडियो को वायरल करने के लिए हमारा स्वीट सेल्फी अच्छा होना चाहिए ताकि लोगों का ध्यान वीडियो की तरफ खींचे। एक अच्छा शीर्षक लिखने के लिए आपको शीर्षक के अंदर emoji का इस्तेमाल करें

हम आशा करते हैं कि आपको यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल कैसे करें (youtube shorts video viral kaise kare) हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारी समझ आ गई होगी और आपको पसंद भी आई होगी। कृपा करके आप हमें एक कमेंट जरूर करें

Leave a Comment